नवम्बर के महीने में दर्शन देंगे बाबा श्याम - कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण खाटूश्याम मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ 31 अक्टूबर तक बंद रहेगा एवं मंदिर के पट अब नवम्बर के महीने में ही खुल सकेंगे.
सीकर जिले में लागू धारा 144 एवं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए श्याम मंदिर कमेटी ने मंगलवार को यह फैसला लिया कि मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए 31 अक्टूबर तक बंद रखा जाएगा.
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार ने सरकारी गाइड लाइन की पालना के साथ राज्य के सभी मंदिरों को 7 सितम्बर से खोलने की अनुमति प्रदान कर रखी है जिसकी तैयारी के लिए मंदिर प्रबंधनों ने समय माँगा था.
इस गाइड लाइन के तहत मंदिर प्रबंधनों को अपने स्तर पर श्रद्धालुओं के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाईजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था करनी थी.
खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी ने इन तैयारियों के लिए 30 सितम्बर तक का समय माँगा था और अब कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण अब 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है.
Keywords - khatushyamji temple, khatushyamji mandir, khatushyamji temple open after lockdown, khatu darshan, khatushyamji temple daily darshan, khatu shyamji mandir contact number
Our Other Websites:
Search in Rajasthan www.shrimadhopur.com
Buy Domain and Hosting www.domaininindia.com
Search in Khatushyamji www.khatushyamtemple.com
English Learning Tips www.englishlearningtips.com
Read Healthcare and Pharma Articles www.pharmacytree.com